Share this News

कोरबा पाली 03 जनवरी 2023(KRB24NEWS):
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष के स्वागत के लिए नगर पंचायत पाली के काली मंदिर चौक पर ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।काली मंदिर गणेश उत्सव समिति पाली के तत्वाधान में आयोजित रात्रि कालीन डांस प्रतियोगिता मे पाली, जिले सहित समीपवर्ती जिले के एकल डांसर , समूह मे कई ग्रुपों ने अपने नृत्य शैली का जादू बिखरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और कड़ाके की ठंड मे घण्टों बांधे रखा।

सीनियर वर्ग मे प्रथम इनाम 15001/- आइडल ग्रुप कोरबा, द्वितीय 7101/ – शिवाय ग्रुप छुरी, तृतीय 5101/ – सुमन एंड सन्नी युगल डांस चपोरा को प्राप्त हुआ। इसी तरह जूनियर वर्ग मे प्रथम इनाम 3101/- बबली कुमारी ढूकुपथरा को , द्वितीय 2101/ – देशी ब्वॉयास ग्रुप कोरबी और तृतीय पुरस्कार 1101/- शौर्य दीवान ग्रुप पाली को प्राप्त हुआ। मध्य रात्रि जैसे ही घड़ी मे 12:00 बजाया नया वर्ष का स्वागत भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ। 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में काली मंदिर गणेशोत्सव समिति सदस्य पवन ध्रुव, दीपक गुप्ता, राजू दीवान, सुशील दास, जी नीतीश कश्यप, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, ज्ञानेश्वर साहू, आशु जायसवाल, अंकित श्रीवास, विक्की कौशिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
