Share this News
रजकम्मा (पाली) 7 दिसंबर 2022(KRB24NEWS):

कठपुतली एवं नाट्यकला मंच बिलासपुर के द्वारा शासकीय हाईस्कूल मदनपुर क्रीडांगन से महिला एवम बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा संचालित शासन की महती योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों और आम नागरिको को दी गई। जीवन मे स्वच्छता का महत्व,बाल अधिकार,बाल विवाह से होने वाले नुकसान, कुपोषण उन्मूलन और नशामुक्ति अभियान को हंसी-ठिठोली से कठपुतली नृत्य के माध्यम से बखूबी समझाया गया।

कठपुतली एवं नाट्यकला मंच के सचिव किरण मोइत्रा के शानदार प्रदर्शन एवं संचालन के लिए संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने विद्यालय परिवार की तरफ से उनका स्वागत करते हुए कहा कि आपका यह संदेश हमारे विद्यार्थियों के लिए ही नही अपितु पूरे समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस संदेश को कम से कम पांच परिवारों तक पहुँचाना और जागरूक करने का संकल्प हम सबको लेना होगा।

इस अवसर पर व्याख्याता कु.कुमुदिनी ,प्रधान पाठक प्रभा लकरा, संतोष वर्मा,नीता खांडे ,भोला अहीर , छबिदास सहित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।