Share this News
हरदी बाजार 26 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)

जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत कोरबी गौठान में आकस्मिक निरीक्षण के लिए सीईओ भूपेंद्र सोनवानी जी ने गौठान का निरीक्षण उपरांत यह पाया गया कि गौठान में बहुत सारी अनियमितता और अब्यवस्थ देखा गया जो कि उपस्थित सचिव , रोज़गार सहायक और गौठान समिति अध्यक्ष के समक्ष गौठान के सभी सरचनाओं को दुरुस्तीकरण हेतु सख़्त निर्देश दिया गया तथा यह हिदायत दी गई कि सारी अर्थव्यवस्थाओं को एक सप्ताह के भीतर ठीक करना सुनिश्चित करे साथ ही गौठान में किए जा रहे गोबर ख़रीदी, वर्मी खाद बनायी सक्रिय विक्रेता बढ़ाने पैरादान और वर्मी खाद कन्वर्शन आदि के बारे में निर्देश दिया गया है।

इस दौरान सीईओ भूपेंद्र सोनवानी जी के द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए ग्राम नोनबिर्रा, अंडीकछार, कोरबी, गौठान का निरीक्षण करते हुए सचिवों को टांका भराव, सक्रिय विक्रेता, संख्या को बढ़ाना पैरादान भुगतान संबंधी एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को पूर्ण करने हेतु सचिवों को सख्त निर्देश दिया गया है।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय