Share this News
कोरबा/पाली26 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)

कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एवं नपं पाली के एल्डरमैन सुरेश गुप्ता को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कटघोरा वन मंडल हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है,श्री गुप्ता सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अनुपस्थिति में उप वन मंडल अधिकारी कार्यालय की विभिन्न कामकाजी बैठकों में शामिल होंगे एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे, ज्ञात हो की सुरेश गुप्ता लगभग डेढ़ दशक से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे है,मिलनसार एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने वाले श्री गुप्ता को कांग्रेस पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण जवाबदारी सौप चुकी है, साथ ही वर्तमान घोषणा के पूर्व भी सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने श्री गुप्ता पर भरोसा जता चूंकि है ।

यही वजह है की उन्हें पूर्व में सांसद कोटा से टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया था, सुरेश गुप्ता पाली नगर पंचायत के वर्तमान में एल्डरमैन भी है, श्री गुप्ता ने कटघोरा वन मंडल का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,विधायक मोहित राम केरकेट्टा एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए मिली नवीन जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक पालन करने की बात कही है,इनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेसजन सहित कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।