Share this News
कोरबी धतूरा 24 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

प्रथम दिवस में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई से प्रारंभ हुआ तथा बौद्धिक चर्चा एवं कार्यक्रम के उद्घाटन में ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त व्याख्याता गण शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हुई।

अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक मनोज सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया गया* विद्यालय प्रांगण में बाल मेला का आयोजन किया गया था।

जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगा था। एनएसएस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा के स्वयंसेवकों तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत की गई तथा भाईचारे एवं राष्ट्रीयता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम अधिकारी राजीव सारथी, सहयोगी दिनेश पात्रे, रविकांत, कुंती मिंज, सुरेंद्र कुमार राठौर ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान दिया।