Share this News
हरदीबाजार 20 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार भूविस्थापित ग्राम विकास समिति के नेतृत्व मे एस.ई.सी.एल.दीपका विस्तार परियोजना के द्वारा ग्राम पंचायत हरदीबाजार में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 264 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
जिसमे मुख्य रूप से प्रगति नगर डिस्पेंसरी से डा. यू.पी.सिंह (उप मुख्य चि.अधिकारी), डा.शिव कुमार चंद्रा(सि.नि. मोड.आफिसर),चीफ फार्मासिस्ट अशोक यादव, सुनीता,सविता, पुष्पा,आरती,विमला, सत्यनारायण,हरदी बाजार ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष उमेश राठौर , सचिव लाला राठौर,प्रमोद जायसवाल, नरेश टंडन,महेंद्र राठौर, हरसेन महंत,इंद्र कुमार राठौर,कमलेश राठौर, श्रवण रातरे, डालेश्वर राठौर,सुरेंद्र राठौर,मयंक राठौर, तारेश राठौर, आशीष यादव,दशरथ यादव , संतोष पोर्ते, महेश चौहान, भरत चौहान एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।


