Share this News
हरदी बाजार 20 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)

कटघोरा क्षेत्र का मासिक सत्संग सत्य निज नाम बोध संस्थान पोड़ी राछा के संस्थापक परम पूज्य सत्य गुरुदेव कबड्डी दास जी एवं परम वंदनीय सत्य गुरु माता लीला देवी जी के पावन सानिध्य में सत्य धूम दास जी के निज निवास स्थान ग्राम भलपहरी में दिनांक 21 नवंबर दिन सोमवार को आयोजित किया गया है कार्यक्रम विशेष रूप से उपस्थित कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर रहेंगे, जिसमें कटघोरा क्षेत्र के सभी गुरु भाइयों एवं बहनों से सादर निवेदन है कि समय सुबह 10:00 बजे से पूरे गणवेश के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। दोपहर 12:00 से 1:00 तक भोजन व्यवस्था व 2:00 बजे तक मासिक बैठक 2:30 से मंचासन तत्पश्चात गुरु वंदना आरती भजन उद्बोधन एवं शंका समाधान कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।परम पूज्य सत्य गुरुदेव जी की जय।परम वंदनीय सत्य गुरु माता जी की जय।पोड़ी राछा धाम की जय।सत्य निज नाम की जय।सत्य धरमदास क्षेत्रीय सचिव कटघोरा क्षेत्र।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय