Share this News
कोरबा पाली16 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत केराझरिया के पंचायत भवन में सुमन शक्ति परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया था जिसमे 25 स्व सहायता समूह की सक्रिय महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया प्रमुख प्रशिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. जयंत भगत (स्त्री रोग विशेषज्ञ) व प्रतिमा टोप्पो स्टाफ नर्स थे , प्रशिक्षण का अवलोकन हेतु दिल्ली C3 india टीम से डॉ.स्मिता बाजपाई श्री मोहम्मद अह्सन रायपुर टीम से श्री दिलीप सरवटे ( स्टे्ट ऑफिसर) श्री अभिषेक रंजन प्रोग्राम ऑफिसर उपस्थित रहे सुमन योजना के तहत C3 इण्डिया कोरबा जिले के सभी 5 विकासखंड में अपने संशाधनो का उपयोग कर रहा है |
C3 इंडिया की टीम का मुख्य कार्य है लाभार्थियों को सुमन योजना के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल सर्जिकल और आपातकालीन देखभाल एवं सेवाएँ ,निःशुल्क प्रदान करने में सहायता प्रदान करना , सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओ का संस्थागत और सामुदायिक स्तर पर प्रचार प्रसार करना , शिकायत प्रणाली का प्रक्रिया समझाना है ,सेवा प्रदाता का सुमन पैकेज के संबंध में उन्मुखीकरण करना और प्रत्येक मातृ और शिशु को पंजीबद्ध कर अंकेषण करना | यह एक दिवसीय प्रशिक्षण स्व सहायता समूह की महिलाओ को स्वास्थ्य सेवा व सुविधाओ के बारे जागरूक करने के लिए दिया जा रहा है | प्रशिक्षण के कुछ प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार है
:-सुमन के प्रशासन और सेवा प्रावधानों के बारे में जागरूकता बनाना ,आमतौर पर होने वाले अपमानजनक व्यवहार और अपमानजनक व्यवहार और सम्मानपूर्ण मातृ स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जागरूकता बनाना ,जेंडर और सामाजिक बहिस्कार के मुद्दों पर संवेदनशीलता बनाना ,सहभागियों को जानकारी और कुशलता से सक्षम करना ताकि दे अपने स्वाश्थ्य केन्द्रों में प्रभावी तरीके से कुशलतापूर्वक “सुमन “को लागु कर सकें |पाली ब्लॉक से ब्लॉक समन्वयक रेणु जायसवाल एरिया समन्वयक संतोष मरावी व चुरामन देवांगन C3 india टीम मिलकर इस एक दिवसीय प्रशिक्षण को कुशलता पूर्वक व गुणवत्तापूर्ण से संपन्न करने में सहयोग प्रदान किया गया |



