Share this News
कोरबा पाली 16 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित विद्यालय द रेडिएंट पब्लिक स्कूल पाली में बाल दिवस के अवसर में कला,विज्ञान एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया. नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शनी के रूप में दिखाते एवं उनके बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिए. बच्चों के द्वारा बनाए गए ।
मॉडल सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, वाटर सायकल, सेंस ऑर्गन, सोलर पैनल, सीजन, ज़ू मॉडल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट, वर्सिप प्लेसेस, सोलर पॉवर, वाइल्ड लाइफ, विभिन्न बॉडी ऑर्गन्स, वाटर डैम मॉडल इत्यादि प्रमुख थे.इस अवसर में बच्चों ने आनंद मेला का स्टॉल लगाए जिसमे विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का सबको स्वाद चखाया. बच्चों के साथ टीचर्स ने डांस एवं स्पीच के साथ पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी को याद किये।
स्कूल डारेक्टर राकेश कश्यप के द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर अपनी प्रतिभाओं को बढ़ाने एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किये. अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को उपहार एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
इस आयोजन में शिक्षक कविता, सुनीता, अंजलि, स्वाति, प्रतिभा, राजेश्वरी, दिव्या, प्रीति, टिकेश्वरी, ज्योति एवं सूरज उपस्थित थे जिनका विशेष योगदान रहा.





