Share this News
हरदीबाजार 15 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम कोरबी में लम्बे समय से धान खरीदी हो रहा था जहाँ कार्यालय और गोदाम नहीं होने से खासा परेशानी हो रही थी,जिसे देखते हुऐ आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी में धान खरीदी का शुभारंभ व कार्यालय सह गोदाम भवन निर्माण का भूमिपूजन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । इस भवन की लागत राशि 24 लाख रुपये है।
जहाँ कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती संतोषी पाटले जनपद सदस्य, बुधराम सिंह कंवर समिति अध्यक्ष,चंद्रहास राठौर अधिवक्ता जेल सनदर्शक कटघोरा , जगत साहू ,समुंद सिंह ,घनश्याम जायसवाल, दिलीप राठौर,चोषण साहू,सरजू लाल,खेम सिंह,बलराम महाराज, गिरीश चंद,रमाकांत राठौर, द्वारिका प्रसाद,टीका राम साहू,गेंद राम,बजरंग राठौर,सम्मार सिंह,बसंत राठौर,ढाकेशवर पांडेय प्रबंधक लैम्प्स ,शैलेन्द्र राठौर,ग्रामीण जन उपस्थित थे।



