Share this News
हरदीबाजार15 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
हरदीबाजार तहसील कार्यालय में संचालित उपपंजीयक कार्यालय के लिऐ शासन की ओर से नये उपपंजीयक कार्यालय का भवन निर्माण तहसील कार्यालय के बगल में हो चुका है,जिसके बाँड्रीवाल निर्माण व आधीन क्षेत्र में हरदीबाजार निवासी प्रेम डिक्सेना के द्वारा पूर्व में एक बाँथरुम व बाँड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया था ।
जिसके संबंध में सोमवार को हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर ने कब्जाधारी प्रेम डिक्सेना को समझाईश दी जिस पर कब्जाधारी ने अपनी सहमति देते हुऐ उपपंजीयक कार्यालय के अधीन भूमि से अपने द्वारा किये हुऐ अवैध कब्जा को हटाने को तैयार हो गया,जिसपर तहसीलदार रविशंकर राठौर ने अपने महतमों से जेसीबी बुलवाया कर अवैध कब्जा को सोमवार सांय को ही तोडवाकर कब्जा मुक्त कराया ।



