Share this News
हरदी बाजार 1 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत उतरदा के रेलडबरी में चल रहा क्रिकेट का मंगलवार को फाइनल मैच हुआ जिसमें दोनों ही टीम का खेल बहुत दमदार रहा दोनों ही टीम में बहुत जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें ग्राम उतरदा के टीम को विजय प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सरईताल (बुडगहन) की टीम रही,मैच के समापन पर मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल , हरदी बाजार के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला , जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल , पूर्व युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उईके , युवा मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण पटेल, ग्राम के सरपंच ओंकार सिंह नेटी, योगेश नेटी ,उतरदा लायंस टीम के कप्तान प्रकाश राठौर , उपकप्तान नरेंद्र मरावी , राम गोपाल कौशिक ,आशीष , आशीष राठौर ,दिलीप कश्यप, कामेश नेटी, लक्ष्मी नारायण यादव, सूरज ,सहदेव पटेल, सुरेश और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

