Share this News
हरदीबाजार 1 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिवस पर भागवान को 56 प्रकार के भोग प्रसाद लगाया गया । तत्पश्चात महराज श्री सुखदेव प्रसाद तिवारी ने व्यासपीठ से भागवान श्री कृष्ण के बाल लीला का वर्णन करते हुऐ, पूतना वध की कथा, माखन चोरी की कथा महाराज जी ने कथा का विस्तार से वर्णन किया । कथा में गोवर्धन पर्वत लीला की कथा हुई जिसमें महराज जी ने बताया कि जिससे हम सभी गांववासियों का जुवन निहित है हम उसकी पूजा करेगें जब इसकी जानकारी इद्रदेव को हुई ग्रामवासियों से रुष्ठ होकर घोर वर्षा कि जिससे गांव व गांव के निवासी बह जाये किंतु भागवान श्री कृष्ण ने अपने चीनी अंगुली से गोबर्धन पर्वत को उठाकर सभी ग्रामवासियों को वर्षा से बचा लिया और इंद्र देव को संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा के लिए ही इस धरा धाम पर भागवान का प्राकट्य हुआ है।
भागवान ने एक शिक्षा प्रदान की है यदि इस संसार में जीवन तभी रहेगा जब प्रकृति की आप रक्षा करते है तभी आज जो कुछ भी हमे भोजन, जल आँक्सीजन मिल रहा वो सब प्रकृति से ही प्राप्त हो रहा । इसलिए सभी प्रण करे अपने जीवन काल में हम पेड़ लगाएँगे और वृक्षों की सेवा करेंगे तभी हम भागवान श्री कृष्ण को प्रसन्न कर सकते है उनका जन्म सभी जीवों की रक्षा करने के लिए हुआ है ।
कथा के माध्यम से महाराज जी ने कथा का भाव बतलाया कथा श्रृवण करने यजमान जयसिंह राठौर,श्रीमती सुभद्र राठौर,पंडित हीरा पांडेय,निलेंद्र राठौर,गजेंद्र राठौर,श्रीमती अंजूषा,श्रीमती संजूषा,श्रीमती मीनूषा राठौर, सोमेश,अनिश,रूद्र,विनय राठौर,डाँ.गणेश प्रभुवा,खैबर सिंह राठौर,छोटेलाल पटेल, हरिराम अग्रवाल, रामनारायण सोनी,जगदीश अग्रवाल, जीवराखन ध्रुवा,रमेश गुप्ता,उमेश राठौर,मेटवर राठौर,श्रीमती कमला राज,रामकुमार यादव,पंकज ध्रुवा,सुशीला यादव,कुसुम प्रजापति,सविता राठौर,विनय चंद्रकार,बंटी राठौर,राजू गुप्ता,सुरेद्र राठौर,नरेद्र अहिर,नवनीत गुप्ता,विक्की जायसवाल, देवेश शर्मा,राजाराम राठौर,विनोद उपाध्याय,हरिशचंद्र रजवाड़े सहित बड़ी सख्या में ग्रामवासी कथा श्रृवण करने पहुंच रहे है और भोग भंडारा प्रसाद ग्रहण कर जा रहे है ।



