Share this News
हरदीबाजार 1 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS)
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में बाबा भारती बसंत वैष्णव का जसजागरण आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम का हुआ आयोजन । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर विशेष रूप से उपस्थित हुये। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष रामशरण कंवर, विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर उपस्थित रहे ।
विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सर्वप्रथम माँ दुर्गा माता का दर्शन कर पूजा किया गया। तत्पश्चात समिति के सदस्यों के द्वार विधायक श्री कंवर को श्रीफल व चुनरी भेंट कर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा की बस स्टैंड हरदीबाजार में 14 वर्षों से दुर्गा माँ की प्रतिमा बैठाकर पूजा किया जा रहा है प्रत्येक वर्ष समिति के द्वारा अनेकों कार्यक्रम दुर्गा पंडाल में कराया जाता है ।
विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने क्षेत्र के सभी लोगों के लिए माता रानी से आशीर्वाद मांगा और कहा की माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी की मनोकामनाओं को माता रानी पूर्ण करें। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,सूर्या यादव, सुरेंद्र राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, पंकज ध्रुवा ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, राजू गुप्ता, देवेश शर्मा, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, डाँ. गणेश प्रभुवा, बंटी राठौर, यक्ष आदित्य , रमेश लल्लू राठौर ,राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,रमेश महंत,कलेश्वर पंडा, हेम साहू,नवल राठौर, परमेश्वर निर्मलकर,रामलाल प्रजापति, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति,विमलेश जायसवाल,चंदराम यादव, रतन रजक,आचार्य हीरालाल पाण्डेय,पुजारी ललित डिक्सेना, गोपाल गुप्ता सहित आन्य उपस्थित रहे ।