पोषण माह सितंबर में शासन के आदेशा निर्देशानुसार विविध कार्यक्रम आयोजित कर पोषण जन जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण ,कार्यक्रम अधिकारी महावीर प्रसाद चंद्रा की अगुवाई ,स्वयं सेवकों एवं शिक्षकों के सहयोग से मानव श्रृंखला द्वारा पोषण का प्रतीक चिन्ह बना करके, तो स्वयंसेवकों द्वारा दीवारों में पोषण जागरूकता स्लोगन लेखन कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया, इस अवसर पर प्राचार्य ने शासन द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान की महत्ता का जिक्र करते हुए बताया कि अपने खानपान का और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि शरीर स्वस्थ रहें ,व्याख्याता पी के पाल सर ने छात्र छात्राओं को दैनिक ताजा खाना खाने ,अधिक पानी पीने, मौसमी फलों को भरपूर खाने, विशेषकर हरी साग सब्जी ,भाजी आदि को अपने भोजन में शामिल करने और उनसे मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे से अवगत कराया,तो चंद्रा सर ने राज्य सरकार के कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्पना को सामूहिक प्रयास से ही फलीभूत किया जा सकता है, इसे छात्र-छात्राओं के माध्यम से महाअभियान को जन जन व घर-घर तक पहुंचा कर सफल बनाई जा सकती है । तो पोषक तत्व से भरपूर मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मक्का , कोदो ,कुटकी, आदि को हम गरीबों का खाना कह कर नहीं खाते थे ,लेकिन आज यही अमीरों का खाना बन कर एक नई पहचान के साथ में जन-जन को खाने का आह्वान किया जा रहा है, विशेषकर शुगर ,ह्रदय व रक्तचाप के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं ,सफल बनाने में स्वयंसेवक पदमणि, विरेंद्र राव, ज्योति, लीताक्षी, माधुरी ,राधिका ,निशा, ईशा, शिवरात्रि, ऐश्वर्या ,शारदा, श्रुति, तृप्ति, अनुसुइया ,उमा, मालती, रजनी, स्वाति ,सुभाषिनी, जयईशा , हिमाचल, मीना,हेमलता अंजनी ,रजनी, पुष्पांजलि, नितिन, उमेश ,नितेश ,आर्यन ,ललित, हरीश, यशवंत, जागेश्वर ,संजू, पवन, रूपेश, सुरेंद्र ,संदीप ,अनुज, मोनिका ,अंजू लता,रोशनी, रमावती ,प्रतिभा, राजनंदनी ,नाजिया ,रूपा, प्रवीण कुमार आदि का सहयोग रहा, इस अवसर पर व्याख्याता पीके पाल ,राजू लाल चक्रधारी , एस एल कुर्रे, महावीर प्रसाद चंद्रा, पीके वैष्णव, यूएस श्रीवास, वीर सिंह कवर, गुड्डी खूटे ,प्रतिभा दिवाकर, राजमणि खलखो, उमेश मैत्री , कुस साहू, डीआर भोसले, स्टाफ कर्मचारियों में कमलेश ,रितेश, ऋषि, छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ,कार्यक्रम का संचालन ,आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।