Share this News
माता के दर्शन करने से होती है मनोकामना पूर्ण
हरदी बाजार 1 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS)
ग्राम पंचायत भलपहरी में वर्षों से चली आ रही मरकी माता की पूजा में क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए माता की दर्शन पूजा पाठ के लिए श्रद्धालु गढ़ पहुंच रहे हैं माता कई साल वर्षों से यहां ग्राम भलपहरी में विराजमान है हर नवरात्रि पर यहां ज्योत जवारा के साथ पूजा पाठ की जाती है , यहां ग्राम वासियों के द्वारा मरकी मां की पूजा पाठ के लिए लगे हुए हैं पंडा के रूप में बैठे मनराखन पटेल इतवार सिंह बैगा सोमनाथ राठौर के द्वारा माता सेवा में लगे हुए हैं यहां रोजाना जस गीत जगराता का भी आयोजन की जाती है लोग बढ़-चढ़कर माता के आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं।