Share this News
समिति के द्वारा नवरात्र के नौ दिन किए जा रहे हैं अलग-अलग आयोजन
मां दूर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार 14 वे वर्ष से बैठा रहा मां दुर्गा जी की प्रतिमा
- हरदीबाजार 28 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड हरदीबाजार में लगातार 14 वे वर्ष दुर्गा माता की प्रतिमा बैठाकर दुर्गा माता की पूजा की जा रही है। बस स्टैंड के दुर्गा पूजा में हरदीबाजार व आसपास क्षेत्र के लोग काफी संख्या में दर्शन करने आते हैं। इस वर्ष भी नवरात्र के 9 दिन तक अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता ,जस जागरण आर्केस्ट्रा ,रामायण गायन ,सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा,गरबा डांडिया इत्यादि का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है।
समिति के द्वारा बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ बस स्टैंड में दुर्गा पूजा किया जा रहा है। हरदीबाजार बस स्टैंड आसपास क्षेत्र का मुख्य बिंदु केंद्र है इसलिए यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है जिसके लिए समिति के द्वारा अलग से व्यवस्था की जाती है समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बस स्टैंड परिसर में आने के लिए विनम्र निवेदन किया गया है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, पंकज ध्रुवा ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, राजू गुप्ता, देवेश शर्मा, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, डाक्टर गणेश प्रभुवा, बंटी राठौर, यक्ष आदित्य , रमेश लल्लू राठौर ,राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,रमेश महंत,कलेश्वर पंडा, हेम साहू,नवल राठौर, परमेश्वर निर्मलकर,रामलाल प्रजापति, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति, आचार्य हीरालाल पाण्डेय आदि सदस्य उपस्थित थे।