Share this News
हरदीबाजारः 28 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)

हरदीबाजार क्षेत्र में जगह-जगह पंडाल बनाकर माँ दुर्गा की स्थापना कर समिति व क्षेत्र के श्रृद्धालू गण आरती पूजा कर रहे है साथ ही ढोलक,मंजीरा व जसगीत का समां से क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है ।

इसी कडी में दुर्गा उत्सव समिति पुराना बाजार दुर्गा उत्सव पुरानी बस्ती हरदी बाजार में गुरुवार रात्रि 9 बजे से छत्तीसगढ़ के जसगीत गायक कृष्णा चौहान एवं सोनू भाटिया का कार्यक्रम होना है । जिसकी तैयारी में समिति के सभी सदस्य लग गये है साथ ही क्षेत्र के लोगों से जसगीत कार्यक्रम में आकर आनंद लेने की आपील की है ।

हरदी बाजार राजाराम राठौर