Share this News
रजकम्मा (पाली)-28 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
शासकीय हाई स्कूल मदनपुर में कार्यरत अतिथि शिक्षक को सहायक शिक्षक एल बी के नियमित पद पर नियुक्त होने से विद्यालय परिवार ने भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वंदना कश्यप एवं अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य राजीव जोगी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने कश्यप मेम के जीवन परिचय ,शिक्षा -दीक्षा और 2014 में मॉडल स्कूल में प्रथम संविदा नियुक्ति से लेकर अब तक शासकीय सेवाओं में उनके योगदान से सदन को अवगत कराया।कु.कुमुदिनी ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक बताया।
कल्पना कुजूर ने उन्हें नियमित और अनुशासित शिक्षिका बताया।वरिष्ठ व्याख्याता पुष्पक साहू ने उनके नियमितीकरण पर प्रशंसा व्यक्त किया।अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य जोगी ने उनके सुखमय भविष्य और स्वस्थ जीवन की बात कही। विद्यार्थियों की ओर से कु.नंदिनी,विक्रम कश्यप और दुर्गा महंत ने विद्यालय में उनके योगदान को मील का पत्थर बताया। कु.विमलेश्वरी एवं माही ने कविता के माध्यम से उनका गुणगान किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से वंदना कश्यप ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों और स्टाफ से मुझे भरपूर स्नेह मिला।ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार से जुदा हो रही हूँ।भावनाओं से अभिभूत नेत्रों से अश्रुधारा निकलने से माहौल गमगीन हो गया। तदुपरांत शाला परिवार की ओर से शाल, श्रीफल , पेन और स्मृतिचिह्न भेट कर उन्हें ससम्मान निवास स्थल तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार कुमुदिनी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में अर्चना किंडो,भोला अहीर सहित स्टाफ के समस्त सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।