Share this News
- हरदी बाजार 25 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
भारतीय जनता पार्टी के हरदी बाजार मंडल के के शक्ति केंद्र के उतरदा में आज आज दिनांक दिनांक 25 सितंबर 2022 रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के श्रवण का कार्यक्रम जिसमें प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति प्रेम चंद पटेल, रघुराज सिंह उईके जी,शक्ति केंद्र प्रभारी शिवलाल यादव राजा पटेल, लाखन कश्यप,सहदेव प्रसाद पटेल, जमुना यादव, गणेश यादव, शारदा यादव,प्रमुख रुप से उपस्थित थे।