Share this News
हरदी बाजार25 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में स्वच्छता अभियान को लेकर घर घर जाकर कूड़ा कचरा गीला कचरा बाहर न फेंके इसके लिए डस्टबिन का वितरण किया गया जिसमें ग्राम सरपंच श्रीमती बृजकुंवर कंवर वार्ड क्रमांक 12 पंच श्रीमती जामबाई पटेल एवं पत्थर सिंह यादव ,रामकुमार पटेल के द्वारा घर घर जाकर कूड़ा दान वितरण किया गया ।