Share this News
हरदीबाजार 24 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
हरदीबाजार पुलिस चौकी में नवरात्रि व दशहरा उत्सव के मद्देनज़र रखते हुऐ शांति समिति की बैठक आज शाम 5 बजे तहसीलदार रविशंकर राठौर ,चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिये । नवरात्रि पर्व पर हरदीबाजार में इस बार बस स्टैंड, बगीचापारा,पुरानी बस्ती मंच, ज्वारा चौक एवं दशहरा मैंदान में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन होना है ।
वही ग्राम रेंकी,रलिया में आयोजित दशरहा उत्सव के संबंध में शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने पुलिस गस्त करने पर चर्चा हुई,साथ ही रलिया दशरहा उत्सव पर रात्रि को अमगांव चौक व बजरंग चौक पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने,शराब पीकर बाईक,वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक में विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर,जनपद सदस्य व सभापति कटघोरा श्रीमती प्रभासिंह तंवर,प्रेस क्लब संरक्षक बाबूराम राठौर,जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष राजाराम राठौर,उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सचिव निलेंद्र राठौर, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी हरसेन महंत,मयंक राठौर,हबीब खान,पंकज ध्रुवा,विक्की जायसवाल, मन्नु राठौर,मो.रफीक खान,चंद्रभान सिंह,संजय कैवर्थ,सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाप उपस्थित थे ।