Share this News
हरदीबाजार 24 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड हरदीबाजार में लगातार 14 वा वर्ष दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष नवरात्रि पर्व 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है नवरात्रि के 9 दिन समिति के द्वारा अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
जिसमे रंगोली प्रतियोगिता,बुगी बुगी डांस प्रतियोगिता,जसजागरण आर्केस्ट्रा, गरबा डांडिया,रामायण गायन,सुन्दर कांड पाठ इत्यादि है समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओ भक्तों से विनम्र निवेदन किया गया है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन के लिए बस स्टैंड हरदीबाजार पहुंचने की महान कृपा करें।
- निलेन्द्र राठौर हरदीबाजार