Share this News
कोरबा 08 सितम्बर 2022/(KRB24NEWS):
महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जिले में एक से 30 सितंबर 2022 तक पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वर्ष महिला और स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा पर केन्द्रित पोषण माह मनाया जा रहा है। इस हेतु जिला स्तरीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन कया गया। कार्यशाला में पोषण माह 2022 के कैलेंडर अनुसार विस्तृत चर्चा किया गया। इस बैठक में जिले के सभी सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं ने भी भाग लिया एवं संयुक्त रूप से कार्य को क्रियान्वित करने हेतु कार्य योजना तैयार किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के दौरान मुख्य रूप से पोषण आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
जिसमें महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा -पोषण, पढ़ाई एवं जल संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित गतिविधियां शामिल है। साथ ही आदिवासी क्षेत्र के महिलाओं एवं बच्चों हेतु परंपरागत आहार को शामिल करने की भी गतिविधि शामिल है। आयोजित कार्यशाला में पोषण माह 2022 के अंतर्गत पंचायतीराज संस्थाओं, नगरी निकाय, सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व सहायता समूह, महिला मंडलों, युवा समूह, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर आदि के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्य योजना तैयार कर गतिविधि आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा किया गया है। पोषण माह के कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायतों स्कूलों एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किये जाएंगे। इसी दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को भारत सरकार के जन आंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल में प्रति दिवस एंट्री भी किया जाएगा जिससे जिला में होने वाले गतिविधियों रिपोर्ट तैयार हो सकेगा कार्यशाला में महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा पोषण माह के 1 माह के कैलेंडर पर चर्चा किया गया एवं वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा जन आंदोलन डैशबोर्ड पर नियमित एंट्री और नियमित रिपोर्ट पर चर्चा किया गया। श्रीमती निधि सेन एवं रुकसाना खान द्वारा थीम अनुसार जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषय (वाश) पर प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित उपरोक्त कार्यशाला में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गजेंद्र देव सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अशरफ अंसारी, एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं से परियोजना अधिकारी श्री विकास सिंह ममता तुली निशा कंवर, वर्ल्ड विजन से अनिल देवांगन, श्रीमती निधि सेन, रुखसाना खान एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित समस्त आंगनबाड़ी केंद्र के सेक्टर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।