Share this News
जनप्रतिनिधियोंग्रामीणों की लंबे समय की मांग हुई पूरी
हरदीबाजारः9 सितम्बर 2022(KRB24NEWS): –
ग्राम पुरेना वार्ड क्रमांक 63 में 10 लाख का अहाता निर्माण प्राथमिक शाला में भूमिपूजन किया गया। लंबे समय से अहाता नही होने से विघायल असुरक्षित था साथ ही भवन के सुरक्षा के लिऐ अहाता एक समस्या बनी हुई थी,जिसे लेकर गांव के जनप्रतिनिधियों विधायक श्री कंवर से मांग की थी । जिसे लेकर आज उक्त स्थल पर विधायक श्री कंवर ने विधि विधान से पूजन कर श्री फल तोड़कर भूमिपूजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के द्वारा किया गया । इस दौरान वार्ड पार्षद पति जवाहर प्रसाद, नंदलाल सिंह, संजय आज़ाद, मोहन लदेर, परमानंद, सुरेश चोधरी, सत्या सिंह कंवर,कमल सिंह, प्रभु दयाल, इंद्रपाल सिंह, जगदीश, शिवरतन, अनिल कंवर, जान कुंवर, प्रतिमा, कमला, फूलबाई, लाछन बाई, कीर्ति यादव और विद्यालय के स्टॉफ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।