Share this News
भिलाई बाजार 8 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
– कुसमुंडा कोरबा की हालत किसी से नही छिपी है , इस मार्ग में हजारों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही चौबीसों घण्टे रहती है। लेकिन इस मार्ग के नए सड़क का काम कछुआ चाल से चलने के कारण आम जनता काफी परेशान हैं ।
लोगों की समस्या को देखते हुए कृष्णानंद राठौर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य ने कोरबा ने कोरबा कलेक्टर को कुसमुंडा कोरबा मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने हेतु पत्र लिख आमजनता की समस्या से अवगत कराए हैं । कृष्णानंद का कहना है कि बारिस होने पर वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नही होने पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।
और बारिस नही होने पर धूल के कारण सामने से आ जा रही गाड़ियों का पता नही चलता जिस कारण इस मार्ग में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।