Share this News
हरदीबाजार 8 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
रेकी के सलीहापारा में नवयुवक जागृति समिति गणेश उत्सव में डांस प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बहुत सारे प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए क्रार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल , जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल , भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल,उप सरपंच रामनारायण पटेल,आत्माराम पटेल , फिरतू राम पटेल , भीमराम पटेल , शंकर पटेल , राजकुमार यादव ,अनिल पटेल, राम नरेश पटेल ,बिसनाथ पटेल, रामनाथ पटेल ,धनीराम पटेल कचरू पटेल, चमरू राम पटेल, भरत पटेल ,शिव पटेल, राजू पटेल निर्मल पटेल, प्रमिल पटेल, अरविंद पटेल ऋषि पटेल शिव केवट, सहित अतिथियों के द्वारा डांस प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता टीम में प्रथम पुरस्कार 9000/ रुपये व स्मृति चिन्ह ,दूसरा विजेता 5000/- एवं तीसरा विजेता को 3000/- रुपये से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इस दौरान ग्रामवासी सहित सदस्यगण शामिल रहे ।