Share this News
पाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी ,दी बधाइयाँ
पाली 8 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
पाली 8 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
पाली स्थित एक मात्र शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा बी ग्रैड प्रदान किया गया। कालेज स्थापना के अल्प समय में ही उक्त उपलब्धि हासिल होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय की स्थापना सत्र 2013-14 में हुई और नवनिर्मित भवन में 2017 से संचालित हो रहा है। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्था के नैक मूल्यांकन हेतु दो वर्ष से लगातार प्रयास किए जा रहे थे!इसी तारतम्य में नैक पियर टीम ने मार्च 2022 मे महाविद्यालय का निरीक्षण किया।तत्पश्चात मई 2022 मे कालेज को सी ग्रैड प्रदान किया गया था। जिसे लेकर महाविद्यालय पाली के द्वारा तथ्यों के साथ नैक बेंगलुरु के समक्ष अपील किया गया।सप्रमाण तथ्यों को मान्य करते हुए महाविद्यालय पाली को उच्चत्तर ग्रेड प्रदान किया गया है। विशेषज्ञों की माने तो यह संभाग में अपनी तरह का पहला मामला है।जब राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं तारतम्य परिषद नैक ने अपने पूर्व प्रदत्त ग्रेड को बदलकर किसी कालेज को उच्चत्तर ग्रेड प्रदान किया है । सीमित संसाधनों व अनेक समस्याओं के बावजूद उक्त उपलब्धि हासिल करने में महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस के नेतृत्व में के.सी.केन्द्रिया, आई.पी.देवांगन,तस्लीम अहमद सर्, कश्यप सर्, खांडेकर सर्, श्रीमति चांदना मित्रा,डॉ अर्चना देवांगन, कविता ठक्कर,रीता पटेल,वर्षा लकड़ा,जय वैष्णव,अशोक जायसवाल आदि की महती भूमिका रहीं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य, अध्यापक गण,अध्ययनरत व पूर्व छात्र छात्राओं समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत पाली क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।