Share this News
हरदीबाजार 7 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
_ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा श्री अलंकृत, अक्षय शिक्षा रत्न अलंकृत, छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान सम्मानित, स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत स्मृति गुरुजन सम्मान सम्मानित, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता राकेश टंडन को डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान से राज्यपाल अनुसुइया उईके,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक स्मृति सम्मान से सम्मानित होने पर ग्राम्य भारती शासकीय महाविद्यालय हरदी बाजार के सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेश पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि ग्राम्य भारती शासकीय महाविद्यालय हरदी बाजार को गौरव है अपने शिष्य राकेश टंडन के कार्यों और संस्कारों पर । वह अपने विद्यालय, अपने गांव, अपने जिला सहित हम सभी गुरुजनों के लिए मान सम्मान को अपने कार्यों से सम्मानित करते हुए आज पुनः छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को दी जाने वाली एक सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए। राज्य में शिक्षकों को सम्मानित की जाने वाली शासकीय एवं निजी क्षेत्र के समस्त सर्वोच्च सम्मान को हासिल करने वाले व्यक्ति बन गए हैं। जोकि नए एवं युवा पीढ़ियों के लिए एक आदर्श मिसाल प्रस्तुत करते हुए शासकीय शिक्षकों के समक्ष प्रेरणा प्रस्तुत किए हैं।
साहित्य के क्षेत्र में उनकी रचनाएं स्त्री विमर्श और अंबेडकर, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं कामगर, शिक्षा का अधिकार पर राजनीतिक पहल, व्यक्तित्व विकास, राम काव्य का आर्थिक प्रबंध, सोशल एवं एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑफ ए ट्राइब विलेज उतरदा का प्रकाशन विभिन्न पुस्तकों में आईएसबीएन नंबर सहित प्रकाशित हुआ तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके लघु शोध का प्रदर्शन हुआ । उनके द्वारा उनके द्वारा अपने विद्यालय में किए गए गुड प्रैक्टिस मिनीमाता सहेली कक्ष, साबुन बैंक एवं ऑक्सीजोन एनसीएफ 2.0 में छत्तीसगढ़ से एनसीईआरटी नई दिल्ली को भेजी गई । उनके प्रयासों से विद्यालय में बच्चों के स्वच्छता संबंधी आदतों में सुधार हुआ तथा विद्यालय की स्वच्छता आंकड़ा टू स्टार से फाइव स्टार तक पहुंच गया। विज्ञान के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल तथा प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जा चुका है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में राज्य स्तर तक अपना प्रदर्शन किया। ग्रामीण खेलकूद में उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त किया। स्काउट गाइड के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में पंचमढ़ी राष्ट्रीय कैंप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया । उनके विषय में बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों से छात्र छात्राओं का गुणवत्ता युक्त शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आ रहा है। वे अपने साथ अपने सहयोगी शिक्षक साथियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं । जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए समुदाय को जोड़ा तथा विद्यालय में अनेक अधोसंरचनात्मक विकास हुए जो विद्यालय को एक अलग पहचान दिला रहा है। उनके द्वारा सामाजिक जागरूकता जैसे नशा निवारण, बालिका शिक्षा, जैविक कृषि, स्वच्छता अभियान, कोरोना टीकाकरण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, साक्षरता अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर पर आयोजित कर लोगों को प्रेरित किया। उनके निर्देशन में उनके विद्यालय के बाउंड्री वाल में बना सामाजिक जागरूकता से संबंधित विविध चित्रकला लोगों को जहां सामाजिक रूप से जागरूक कर रही है वही अनायास ही अपनी और आकर्षित करते हुए रुक कर विद्यालय को निहारने के लिए प्रेरित करती है।