Share this News
कोरबा बाकीमोगरा 7 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
बाकीमोगरा क्षेत्र के कुद्रीपारा क्षेत्र में युवक की हुई चाकू मारकर हत्या बांकी मोंगरा क्षेत्र में दहशत का माहौल तुरंत की जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप केवर्ट उम्र 17/18लगभग पिता झगरू राम निवासी गजरा कालोनी बांकी मोंगरा जिसे मारने वाला युवक समीर नागे/ पिता राजकुमार नागे निवासी कुदरीपारा है
जो की धारदार हथियार से मृतक कुलदीप केवट पर किसी बात को लेकर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे आनन-फानन आस पास के लोगों द्वारा मृतक को विभागीय एसईसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था जिसे लेकर आरोपी समीर नागे काफी दिनों से घात लगाकर रखा हुआ था और मौका मिलते ही मृतक कुलदीप केवट पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जैसे ही उसकी गिरफ्तारी होती है पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।