Share this News
हरदीबाजार5 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

-: पाली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के प्राचार्य योगेश चंद तिवारी का बुधवार को सेवानिवृत हो गए । इस अवसर पर संकुल स्तरीय विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा स्मृति चिन्ह,साल,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य लखन लाल बंजारे ने योगेश चंद तिवारी का सम्पूर्ण जीवन परिचय को लिखकर प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास,शाला समिति अध्यक्ष विदेशी कंवर, सरपंच श्रीमती हेमलता जगत,मुरली सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, मनोज जगत,तुंगन पटेल, दुर्गेश मरावी, प्रभारी प्राचार्य लखन लाल बंजारे,सीएसी होरी लाल पाटले,उदय शंकर राजवाड़े, कमलेश कश्यप,धन सिंह डहरिया,मनबोध सूर्यवंशी, रामायण साहू,हीरा सिंह कंवर,धरम लाल श्रीवास,व्याख्याता भारती सिंह,रीना सिंह,निहारिका,दीपा मरावी,परमेश्वर मराठा,संजय पांडे,वीरेन्द्र कुर्रे, पुरुषोत्तम देवांगन,देवीदयाल सिंह,जितेन्द्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा,शेत कुमार, रामनाथ खांडे,हरीश जायसवाल सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य लखन लाल बंजारे ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन मिरेद्र ने किया ।

हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *