Share this News
बच्चों द्वारा ड्रामा, गायन, भाषण, मिमिक्री,खेल प्रतियोगिता आदी आयोजन हुआ
कोरबा पाली6 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली में शिक्षक दिवश पर में विद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं हुई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में खुशी एवं उत्साह का माहौल देखने को मिला। एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को स्कूल की ओर से उत्साहवर्धन किया गया। अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के एडविन सर गणेश जायसवाल के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस के बारे में बताया गया साथ ही डॉक्टर श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने शिक्षक से भारत के राष्ट्रपति तक रास्ता तय किया। उनका पूरा जीवन शिक्षण कार्य में समर्पित रहा।बच्चों का जीवन कैसे अनुशासित हो और कैसे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं इस बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की गई।उपस्थित शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीये।
इस अवसर पर व्यवस्थापक अमन पांडेय, श्वेता मिश्रा ,अल्का जायसवाल, , मुस्कान भवनानी, मंजू शुक्ला, वैशाली मिश्रा, दीप्ति खैरवार, शुभम पांडेय, आस्मिना परवीन , भगवती मानिकपुरी ,गीतिका वाड़वा,पूजा तिवारी ,नीतीश जायसवाल, ज्योति गोस्वामी, खुशी अग्रवाल , आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।