Share this News
हरदीबाजारः 5 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

हरदीबाज़ार में पूज्य रमाकांत महाराज के सानिध्य में श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं दुर्गापूजा उत्सव 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए हरदीबाज़ार के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा स्थल चयन कर भूमि पूजन किया गया । कथा का आयोजन समस्त ग्राम हरदीबाजार ग्राम द्वारा होने है । इस कथा स्थल में भूमि पूजन में मुख्य रूप से मदन लाल राठौर, विजय जायसवाल, अशोक डिक्सेना , कन्हैया राठौर, व्यास राठौर, प्रेम डिक्सेना, संतोष श्रीवास,महेंद्र राठौर, अमित महाराज उपस्थित रहे ।

हरदीबाजार राजाराम राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *