Share this News
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भारी वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करने की है शिकायत
शासकीय भवन के सामने भारी वाहन चालकों के द्वारा ट्रेलर को खड़ी कर देते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है इसकी शिकायत कई मर्तबा की जा चुकी है फिर भी भारी वाहन यहां खड़ी होने से बाज नहीं आ रहा है देखना होगा इस बार शिकायत के बाद इस जगह से भारी वहां से मुक्त मिलता है कि नहीं
हरदीबाजार5 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
  • पुलिस चौकी हरदी बाजार अंतर्गत ग्रामपंचायत भवन सराय सिंगार एवं उचित मूल्य की दुकान के सामने और पंचायत भवन से लगे हुए नर्सरी परिसर जो कि ग्राम वासियों के निस्तारी के लिए एकमात्र जगह हैं जहां बच्चे बूढ़े सभी सुबह शाम घूमने के लिए जाते हैं उसके अंदर भारी वाहनों के खड़ा होने से आम जनों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है जहां पर बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है यहां भारी वाहन ट्रेलर को सड़क किनारे व शासकीय भवन के सामने खड़ा कर देता है जहां पर रोजाना लोगों की आना जाना रहता है इसकी शिकायत और पहले की जा चुकी है इससे इसके बावजूद भारी वाहन चालक यहीं पर ही गाड़ी खड़ा कर देता है। इस स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सराय सिंगार के जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत तहसील कार्यालय हरदी बाजार एवं पुलिस चौकी हरदी बाजार में आवेदन दिया गया। जिसमे मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती निशु राकेश राज, उपसरपंच फिरोज खान, पंच संतोष पोर्ते,छत्रभान राठौर, छोटेलाल पटेल, विनोद भैना, राकेश राज,हरिशंकर एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।
हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *