गांव व क्षेत्र के लोगों को अच्छी व नजदीक में ही स्वास्थ्य सुविधा समय पर मिले जिसके लिऐ कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिऐ लोगों के जरूरत व मांग के अनुरूप कार्य हो रहे है जो निश्चित ही आने वाले समय में कटघोरा विधानसभा में कांग्रेस सरकार के कार्य स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है । उक्त बातें कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कही । ज्ञात हो विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कि लिऐ 28 लाख रुपये, 6 बिस्तर वार्ड निर्माण के लिऐ 9 लाख रूपये की लागत से बनना है जिसके भूमिपूजन में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री ) पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । जि.पं. अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विधायक श्री कंवर जी ने ग्रामीणों की मांग व क्षेत्र के जरुरत व समस्या को समझते हुऐ उपस्वास्थ्य केंद्र का बनना,छःबिस्तर वार्ड का निर्माण निश्चित ही विधायक श्री कंवर विकास के लिऐ प्रतिबद्ध है । भूमिपूजन के दौरान श्रीमती शिवकला कंवर (अध्यक्ष ज़िला पंचायत कोरबा), छत्रपाल सिंह कंवर (केंद्रीय अध्यक्ष सातगढ़ कंवर समाज), डॉ. शेख़ इश्तियाक़, डॉ रुद्रापाल सिंह(बीएमओ),बेदराम, पतिराम, डा. शर्मीष्ट, सत्या सिंह कंवर,सावित्री बाई(सरपंच), दुर्गेश्वरी कश्यप(आरएच ओ) रीता चौरासिया(बीईटीओ) प्रीति कंवर,फूलसिंह, धरम सिंह, गणेश सिंह, जन सिंह, पृथ्वी दास, नारायण बघेल, छत्रपाल, जीतू महन्त, दिलीप सिंह,अमृत दास, समार सिंह, चमरा राम एव समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे ।