Share this News
कटघोरा 31 अगस्त 2022(KRB24NEWS):-
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपने दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज दसवें दिवस का आगाज राजकीय गीत से हुआ।गणेश चतुर्थी के अवसर पर उपस्थित साथियों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा अर्चना और भजन के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराने का प्रयास किया । कार्यकारी संयोजक जे पी उपाध्याय एवं महासचिव एस एन शिव ने पूर्व दिवस पर सरकार के द्वारा जारी आदेश से न डरने की बात कही।साथ ही उपस्थित साथियों से भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।प्राचार्य मनोज सराफ ने सुंदर भजन के माध्यम से अपनी बात रखी।शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि 34% डी एवं देय तिथि से और सातवें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित एच आर ए लेकर रहेंगे।दमनकारी आदेश का हम पर कोई प्रभाव नही दिखेगा।
कमल दीक्षित ने कहा कि प्रांतीय फेडरेशन सरकार के किसी भी षडयंत्र के आगे न झुके,हम सब उनके साथ है।सभा को रामकुमार चंद्रा,विभूति सिंह,रवि जायसवाल, प्राचार्य उइके,संतोष रात्रे,फूलकुमारी नेटी, उत्तरा देवांगन,छत्रपाल सिंह मांसर ,रामावतार कस्तूरिया, संतोष कुर्रे,वीरेन्द्र श्रीवास सहित न्याय विभाग,कृषि विभाग,राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,वनविभाग के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कमुन्दलाल डहरिया ने किया।पंडाल में नंदकुमार जायसवल, गौरीशंकर जायसवाल,शेरसिंह कंवर,सुनील जायसवाल, चंदू सोनी,हरीश जायसवाल, दीपक चंद,लालजी पटेल,मानसाय निषाद,शंकर लाल,जी एस राजपूत,ज्वालीन तिर्की सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।