Share this News
कोरबा पाली 1 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

कृषि विभाग के सभागार में जिला पंचायत सदस्य और कृषि विभाग के सभापति गणराज सिंह कंवर की अध्यक्षता में पाली ब्लॉक कृषक मित्र संघ की बैठक आयोजित हुआ। जिसमें संघ के कृषक मित्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए श्री कंवर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वे आत्मा योजना कृषि विभाग अंतर्गत कृषक मित्र 2011-12 से कार्यरत हैं। कोरबा जिले में प्रत्येक 2 राजस्व ग्राम में एक कृषक मित्र की नियुक्ति की गई है।

जो कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार का कार्य करते हैं। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे जैविक खेती, मिट्टी नमूना परीक्षण विधि, श्री विधि, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल कटाई, नलकूप एवं कृषि यंत्रों का प्रचार प्रसार किसानों के बीच करते आ रहे हैं ।साथ ही मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा छग शासन के महत्वकांची योजना नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी तथा गौठान पर सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए शासन के द्वारा प्रतिमाह मानदेय ग्रुप में ₹1000 दिया जाता है। इस मानदेय में कार्य करने वाले सभी मित्रों का आर्थिक जीवन अत्यंत दयनीय है। जिससे परिवार का पोषण भरण पोषण नहीं हो पा रहा है और पिछले 19 माह से मानदेय भी नहीं मिल पाया है। परिचय पत्र भी नहीं होने कारण काम करने में दिक्कत होती है ।

इनके द्वारा नियमितीकरण ,शासन द्वारा बहाली बंद करने अंशकालीन से पूर्ण करने और पंचायत प्रस्ताव पद्धति को समाप्त करने की मांग करते हुए जिला पंचायत कोरबा कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर को ज्ञापन पत्र सौंपा गया है ।इस अवसर पर अजहर अली, जय राम, शिव सिंह, कार्तिक राम, दिलहरण ,अशोक कुमार, परदेसी, संतोष कुमार पाल आदि अन्य कृषक मित्र संघ पाली के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *