Share this News
कोरबा/हरदीबाजार 31अगस्त 2022(KRB24NEWS)::-
विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा एवं डोंगरी उपस्वास्थ्य केंद्र में 6 – 6 बिस्तर वार्ड निर्माण जिसकी लागत राशि 9-9 लाख है का भूमिपूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री ) पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । श्री कंवर ने कहा कि इसके बन जाने से गांव के बीमार, घायलों को सुविधा मिलेगी और उनका उपचार भी पहले से बेहतर होगा । भूमिपूजन के दौरान श्रीमती शिवकला कंवर (अध्यक्ष ज़िला पंचायत कोरबा), छत्रपाल सिंह कंवर (केंद्रीय अध्यक्ष सातगढ़ कंवर समाज), डॉ. शेख़ इश्तियाक़, डॉ रुद्रापाल सिंह(बीएमओ),बेदराम, पतिराम, सरपंच चकाबुड़ा, पवन(सरपंच), इंद्रपाल (सरपंच),डा. शर्मीष्ट, सत्या सिंह कंवर,नारायण बघेल, छत्रपाल, जीतू महन्त, दिलीप सिंह,अमृत दास, समार सिंह, चमरा राम एव समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे ।