Share this News
कोरबा पाली 30अगस्त 2022(KRB24NEWS):

पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चतुर्थी के आगमन पर क्षेत्र के समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गणेश चतुर्थी के आगमन पर पाली थाना में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें गणेश चतुर्थी को लेकर विभिन्न बातों पर चर्चा की गई जिसमें डीजे गाजे-बाजे को रात्रि 10:00 बजे के पहले बंद करने, भीड़ होने पर आवागमन बाधित ना हो, गणेश जी की स्थापना एवं विसर्जन के दौरान आतिशबाजी सावधानीपूर्वक करने, शराब पीकर मौज-मस्ती करने, दिन ढलने से पहले गणेश जी के विसर्जन, एवं छोटे बच्चों को विसर्जन में ना ले जाने की समझाइश दी गई । उपस्थित जनों को पाली थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के द्वारा विभिन्न बातों को बताते हुए जानकारी दी गई जिसमें धोखाधड़ी,मोबाइल से ठगी , महिला बच्चों से संबंधित अपराध,साइबर क्राइम जैसे अपराधों व चिटफंड से बचने की जानकारी दी गयी।व ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए , वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, गाड़ी के कागजात रखने , शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश और हिदायत दिया गया। बाहरी गिरोह से सावधान रहने और बर्तन , जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले लोगो से सतर्क रहने की समझाइश दी गई।

महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध , विभिन्न प्रकार के सायबर अपराध आदि के संबंध में भी थाना प्रभारी पाली के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एएसआई डी. आर .ठाकुर , एएसआई , विमलेश कुमार ,कमल वैष्णव सोना विष्णु ताम्रकार, आर एन रजक सुरेंद्र सिंह ठाकुर , सूरज कश्यप,गणेश समिति सदस्यगण, संजय यादव,पप्पू प्रजापति, मन्नू, भागवत यादव , संदीप सोनी, सुशील प्रजापति, आशीष प्रजापति, राधेश्याम राज, आरक्षक जगजीवन , शैलेन्द्र तंवर, तेजप्रकाश, प्रीतम सारथी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *