Share this News
एसडीएम कार्यालय व जनपद कार्यालय में दिया गया ज्ञापन
20,000 मानदेय,और 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग
कोरबा पाली 30अगस्त 2022(KRB24NEWS):
कोरबा पाली 30अगस्त 2022(KRB24NEWS):
पालीअपनी विभिन्न 13 सूत्रीय मांगों के लिए सरपंच और पंचगण प्रयासरत हैं। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के सरपंचों ने सरपंच संघ के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद की। इन्होंने कहा है कि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। मांगों के संबंध में शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों के द्वारा पाली जनपद कार्यालय के समीप अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं।
जिसमे सरपंचों की मांग है कि सरपंचों एवं पंचों का मानदेय 20 हजार व 5 हजार रुपए किया जाए। सरपंचों को पेंशन 10 हजार दिया जाए। 50 लाख राशि तक के सभी कार्यों में एजेंसी पंचायत को बनाया जाए। सरपंच निधि के तौर पर 10 लाख रुपए दिया जाए। नक्सलियों द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर 20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। 15वें वित्त की राशि अन्य मद में अभिषरण न किया जाए। इस राशि को जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिया जाए। नरेगा सामग्री की राशि का भुगतान हर तीन महीने में किया जाए व नरेगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जाए। सरपंचों व पंचों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाए। ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को दो लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जाए।
सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम व धारा 40 में संशोधन करने की मांग की गई है। सेवकराम मरावी सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ,सरपंच संघ अध्यक्ष बालाराम आर्मो सरपंच संघ उपाध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, हरेली बाई नवापारा, सरपंच चंदन सिंह, निर्मला कंवर, सेवक राम मरावी ,छत्रपाल सिंह,होरीलाल, संतोष मेश्राम के दौरान विभिन्न पंचायतों के सरपंच व पंचगण उपस्थित रहे।



