Share this News
कोरबा पाली 25अगस्त 2022(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर के आह्वान पर तहसील शाखा पाली के समस्त अधिकारी कर्मचारी अपनी 2 सूत्री मांग केंद्र के समान दे निर्धारित तिथि से मय एरियर्स के साथ भुगतान एवं पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता के मांग को लेकर आज आज भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे।

अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिवस में मनीराम मरकाम, राम गोपाल जयसवाल ,आई पी कश्यप, वीके राजपूत, शाहिद खान, प्रवीण कुमार गुप्ता, कीर्ति धुर्वे, सुनील राठौर, जेपी उपाध्याय, एम एस गोड, शाहिद खान, डी के नवरंग, बी पी रात्रे, ललित मानिकपुरी ,रवि चंद्रा, आर पी दुबे, जुगल श्रीवास, दीपक कंवर,देवलाल सिंह, राजू चक्रधारी, महावीर चंद्रा, जी पी लहरें, भागवत प्रसाद साहू, निर्मल कुजूर , रतन श्रीवास्तव समर सिंह टे काम राजकुमार टेकाम, रामेश्वर पटेल बी एस राज हरिप्रसाद डहरिया जीपी गोवर्धन, आर, जी जायसवाल, नोहर प्रसाद साहू आरपी सिंह, नरेश साहू श्रीमती आशा लता श्रीमती भावना कैवर्ट, बुधिया हाउस यू आर लहरें पीएस मरकाम सत्येंद्र सिंह तंवर, मुन्ना जायसवाल आदि कर्मचारी संघ के सदस्यों ने एकजुटता बनाए रखने की अपील किया गया।

हड़ताल का चौथे दिवस बीआरसी भवन के पास भारी संख्या में स्वस्फूर्ति के साथ न्यायालीयन विभाग जनपद विभाग स्वास्थ्य विभाग तहसील विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शिक्षा विभाग उपस्थित हुए।