Share this News
कोरबा हरदी बाजार 25अगस्त 2022(KRB24NEWS):
:- मुख्य कृषि उपज मण्डी प्रांगण कटघोरा में 26 अगस्त शुक्रवार दोपहर 01 बजे भूमि पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर वही विशिष्ट अतिथि प्रशांत मिश्रा सदस्य,गौ सेवा आयोग छ.ग.,श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा,रतन मित्तल नगर पालिका परिषद कटघोरा वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली-तानाखार व उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण छ.ग. के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा ।

