Share this News
हरदी बाजार23अगस्त 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत उतरदा के आम बाजार में बेलगाम मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध हल्ला-बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया, और साथ-साथ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दुलरवा बेटा भूपेश बघेल जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया l इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी पूर्व सरपंच मनहरण सिंह ठाकुर ,जी सरपंच ओंकार सिंह नेटी ,कौशल श्रीवास ,जनक राम पटेल ,मनहरण राठौर , हिरामन सिंह राजपुर, मुकेश बर्मन ,शुभम शुक्ला, ऋषिकेश चौहान , दीपक राजपूत, धेनुवा चौहान ,सतपाल नेटी ,विक्रम राठौर ,दिल सिंह, मनमोहन राठौर, हरिचंद ,तिरिथ कश्यप, जय सिंह ,नरेन्द्र सिंह, दया पटेल, सुजीत पटेल ,विजय चौहान, विक्की चौहान, दमेंश्वर नेताम अमन बर्मन ,प्रियांशु भारद्वाज, उदय कांत ,नानू, सुभाष सिंह परमेश्वर , विनोद पटेल, रघुपाल पटेल आदि उपस्थित थे ।

