Share this News
कोरबा पाली 24अगस्त 2022(KRB24NEWS):

देशभर में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पाली ब्लॉक के नुनेरा ग्राम में साप्ताहिक बाजार में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह गरीबों का खून चूस रही है। महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, मोदी सरकार के जाने से ही देश में महंगाई कम होगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, खाद्य तेल, गैस सिलेंडर की कीमतों में दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। वहीं सरकार ने अब दाल, चावल ,आटा, अनाज, दही लस्सी आदि अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं जो पहले कर मुक्त थी उन पर भी टैक्स लगाकर सभी वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है ।पिछले 8 साल में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

आर्थिक तंगी के कारण लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। महंगाई के लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है।इस अवसर पर सावित्री श्रीवास, सुमन सारथी, यसवंत लकरा, गुहाराम मरावी, राजेश पुरी गोस्वामी, रामखेलावन तिवारी, सुरेश दुबे ,महेंद्र सिंह, सुकालू राम पटेल, केशवलाल, अमेरिका प्रसाद कादिर हुसैन, शिवदास, विनोद पटेल, मनीष तिवारी, रमेश अहीर, सम्मार सिंह, रामकुमार प्रजापति ,परदेसी राम देवांगन ,प्रकाश तिवारी, राधे लाल देवांगन ,दीपेश ठाकरे ,अशोक पटेल ,कृष्णा अहीर ,शंकर मरावी ,राजकुमार पटेल आदि अन्य कार्यकर्ता ग्रामीण जन और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *