Share this News
कोरबा पाली 23अगस्त 2022(KRB24NEWS):

जय बड़ा देव शक्ति पीठ पाली, जिला-कोरबा द्वारा छात्र-छात्राओं एवं परीक्षार्थियों के लिए गत महीनों से प्रत्येक रविवार को प्रातः 11:00 बजे से लगातार कोचिंग क्लास लगाया जा रहा है । कोचिंग क्लास के अलावा पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है । जिसमें छात्र-छात्राएं एवं परीक्षार्थी इस कोचिंग क्लास में काफी रुचि ले रहे हैं । कोचिंग क्लास घनश्याम नेटी सर, कटघोरा एवं सुरेंद्र नेगी सर, (व्याख्याता), अंग्रेजी हायर सेकेंडरी स्कूल चैतमा, दुष्यंत कुमार, (आदिवासी कल्चर रूढ़ी प्रथा नेग मिजान) पाली द्वारा प्रत्येक रविवार को लिया जा रहा है ।

गत रविवार को कोचिंग क्लास के साथ-साथ “पर्सनालिटी डेवलपमेंट” भी आयोजित किया गया । “पर्सनालिटी डेवलपमेंट” के संबंध में श्री जय सिंह राज, सचिव, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, रायपुर द्वारा जानकारी दिया गया । उन्होंने कहा कि जो हम कहते हैं और करते हैं वही *पर्सनालिटी* यानी व्यक्तित्व है ।

हमारा व्यक्तित्व परिवार में, समाज में, रिश्तेदार में, भीड़ में अलग दिखना चाहिए । व्यक्तित्व को निखारने के लिए व्यवहार और सोच में परिवर्तन करना चाहिए । हमारा व्यवहार और सोच सबसे अलग होना चाहिए । तभी हम लाखों की भीड़ में अपने व्यक्तित्व को निखार पाएंगे । श्री राज ने इसके अलावा टाईम मैनेजमेंट, समय का महत्व, लक्ष्य निर्धारण, प्लानिंग आदि के बारे में भी बताया । शक्तिपीठ परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । श्री कमलेश पुलस्त द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एक-एक पेन वितरण किया गया ।

कोचिंग क्लास एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में सर्व श्री जय सिंह राज, कौशल सिंह राज, प्रयाग नारायण शांडिल्य, धनश्याम नेटी सर, कटघोरा, सुरेन्द्र नेटी सर, व्याख्याता, अंग्रेजी हायर सेकेण्ड्री स्कूल, चैतमा , दुष्यंत कुमार उइके (आदिवासी कल्चर रूढी प्रथा नेग मिजान ) ,कीर्तिकुमार ध्रुव, श्रवण कुमार वरकड़े, परदेशी सिह मरकाम , कुमार मरावी, कमलेश पुलस्त, विजय जगत, छात्रावास अधीक्षक, मधुसिंह खुरसेगा, व्याख्याता, रसायन, हायर सेकेण्ड्री स्कूल, पोड़ी, जीवन मरकाम बुंदेल सिंह जगत आदि का महत्वपूर्ण भूमिका है ।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *