Share this News
ग्राम पंचायत देवरी ने नगर निगम क्षेत्र में भी कराया कार्य?
कोरबा कटघोरा 23अगस्त 2022(KRB24NEWS):

नगरीय निकाय क्षेत्र में ग्राम पंचायत की दखल ने चौंकाया है। निकाय संस्था नगर पालिक निगम के अलावा नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाकर कार्य सौंपा गया, यह एक तरह से न सिर्फ अधिकारों का अतिक्रमण है बल्कि नियमों से परे जाकर कार्य करने का मामला भी है।विश्वासी सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत पीडीएस गोदाम, वार्ड क्रमांक 7 व चिर्रा में शेड निर्माण के लिए कुल 60 लाख का कार्य आदेश जारी किया गया है। 20-20 लाख रुपए की लागत से यह तीनों कार्य डीएमएफ से होना है।बताया जा रहा है कि इन कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत देवरी को बनाया गया है जो कि कटघोरा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है। काम का ठेका हासिल कर दूसरे स्थान पर काम करना एक अलग बात है लेकिन नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले कार्य को ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर कराया जाना गंभीर बात है। यह भी ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त कार्य के लिए 40% अग्रिम राशि का आहरण 2 से 3 दिन पहले कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत देवरी के द्वारा ही बतौर निर्माण एजेंसी नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत व बांकीमोगरा जोन में आने वाले पुरैना के स्कूल में अहाता का निर्माण भी कराया गया है। देवरी की सचिव ने बताया कि स्कूल में अहाता का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है और इसके अलावा जो भी काम पहले जनपद पंचायत से प्राप्त हुए हैं,उसे भी कराया गया है।सचिव ने पालिका क्षेत्र के उक्त कार्य के लिए देवरी पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाए जाने की बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है और यह उनकी जानकारी में नहीं है। दूसरी ओर यह आश्चर्यजनक है कि उपरोक्त कार्य की अग्रिम 40 प्रतिशत राशि भी निकाल ली गई है जो भी सचिव की जानकारी में नहीं है। इस मामले में जानकारी लेने के लिए कटघोरा जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा से संपर्क किया गया किंतु उनका फोन नहीं उठा और ना ही समाचार लिखे जाने तक उन्होंने कॉल बैक किया। सूत्र बताते हैं कि नगर निगम व कटघोरा पालिका क्षेत्र अंतर्गत डीएमएफ से 20-20 लाख के कुल 4 कार्य एक स्थानीय ठेकेदार को उपकृत करने के लिए राजनीतिक इशारे पर ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर सौंपा गया है। पर्दे के पीछे की कहानी कोई और ही लिख रहा है। ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच को कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में उपयोग किया जा रहा है। भाजपा नेता राजेश यादव ने कहा है कि नगरी निकाय अपने क्षेत्र में कार्य कराने के लिए लगता है असमर्थ हैं इसलिए ग्राम पंचायत से काम कराया जा रहा है। इस मामले की वे जल्द ही शिकायत करेंगे। जानकार बताते हैं कि ग्राम पंचायत को सिर्फ उसके पंचायत क्षेत्र में ही कार्य करने का अधिकार होता है, पालिका अथवा नगरीय निकाय क्षेत्र में उसका कोई दखल नहीं हो सकता लेकिन कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में जनपद पंचायत की ओर से ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाकर यह कमाल और दखल किया गया है जिसकी नगर पालिका के गलियारे में खासी चर्चा है।