Share this News
रंगारंग कार्यक्रम के साक्षी बने जनपद सदस्य नीलेश यदु
रजकम्मा(पाली) 20अगस्त 2022(KRB24NEWS):

– शासकीय हाई स्कूल मदनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव जनपद सदस्य नीलेश यदु के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता एवं सत्यनारायण ध्रुव पूर्व सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा योग-योगेश्वर भगवान कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई।अरपा पैरी के धार राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने 64 कलाओं में महारथ हासिल कृष्ण की जीवन शैली से सदन को अवगत कराया।

कान्हा के बचपन से लेकर द्वारिकाधीश तक के सफर में आये कठिनाइयों से विचलित न होते हुए भी धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना वर्तमान पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।मुख्य अतिथि नीलेश यदु ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृष्ण के मार्गो का अनुसरण वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकता है।ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण ध्रुव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पंचायत की ओर से भविष्य में सम्मानित करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं ने कान्हा के बालस्वरूप को सतरंगी पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मटकी और बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता रखी गई।कृष्ण, राधा बनो प्रतियोगिता में पीताम्बरी और नीले वेशभूषा में छात्राओं ने मनमोहक झाँकी प्रस्तुत की।सामूहिक नृत्य के माध्यम से राधा कृष्ण की 64 कलाओं का दिग्दर्शन कराते हुए छात्राओं ने रास लीलाओ की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दूसरे चरण में दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता में राधा टीम से कु.मीरा एवम साथियो ने सफलता प्राप्त की।आला रे आला गीत पर थिरकते कृष्ण टीम से भरत एवं उनकी टीम ने सफलता पाई।कार्यक्रम के तीसरे चरण पुरस्कार वितरण में चित्रकला के लिए दीपांजलि प्रथम,ज्योति दुर्गा द्वितीय मटकी सजाओ में आर्यन खांडे प्रथम,मीरा द्वितीय,बांसुरी बनाओ में श्वेता प्रथम,विमलेश्वरी द्वितीय राधा बनो में चांदनी प्रथम,विमलेश्वरी द्वितीय कृष्ण बनो में दुर्गा प्रथम,काजल द्वितीय रहे।सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा नगद राशि और उपहार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार कुमुदिनी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर पुष्पक साहू,जीवन सिंह मरकाम,कल्पना कुजूर,प्रभा लकरा,रवि चंद्रा,भोला यादव,शाला नायक विक्रम कश्यप,हिमांशु कश्यप सहित स्टाफ के सदस्य, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।