Share this News
कोरबा पाली 19अगस्त 2022(KRB24NEWS):
5से 6 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा का वह रूप जो घरेलू शिक्षा से बढ़कर औपचारिक स्कूली शिक्षा में तब्दील होता है बच्चों को रचनात्मक खेल एवं सामाजिक बातचीत के माध्यम से ज्ञान मिलता है।
और बुनियादी कुशलताओं का विकास किया जाता है, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा के मार्गदर्शन में विकासखंड पाली में हमर बालवाड़ी कार्यशाला का 3 +2 दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज माँ सरस्वती की पूजा के बाद शिक्षा अधिकारी डी0लाल सहायक शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम ,बीआरसीसी राम गोपाल जायसवाल के सानिध्य में हुआ।
प्रशासनिक उद्बोधन में डी0 लाल ने कहा कि आंगनबाड़ी व स्कूल के बीच की हल्की सी खाई को पाटने का अद्भुत प्रयास है-बालवाड़ी। बच्चों का यह सुंदर बगीचा है जिसमें हर बच्चा गतिविधि करते हुये प्राथमिक स्तर पर पहुँचते परिपक्व हो जाते हैं,3+2 दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों ने बालवाड़ी के उद्देश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति बाल वाटिका के उद्देश्य,HW, EC, IC – सुनना,बोलना लिखना,पढ़ना,संवेदी विकास,स्पर्श अवलोकन ,क्रम पहचान शारीरिक विकास, ग्रुप गतिविधि,भाषाई विकास, व्यक्तिगत ,सामाजिक एवं संवेगात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, गतिविधियों में रस्सी कूद,अंतर ढूंढना,हाव-भाव,आदि ग्रुप में बैठकर शिक्षार्थियों को मोटिवेट करते,अपने स्कूलों में जाकर शासन की सोच को सार्थक करने , प्रशिक्षण प्रदान किया गया!
इस अवसर पर मास्टर ‘ट्रेनर्स उत्तरा साहू अनिल जगत श्रीमती चारुस्मिता बंजारे श्रीमती प्रतिभा सिंह तुलसी जगत तथा सुनील जायसवाल उपस्थित थे।




