Share this News
स्कूली नन्हे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस (राधा कृष्णा डेस ,) मटकी फोड़, मटकी डेकोरेशन , डांस,आदि हुआ आयोजन
कोरबा पाली 19अगस्त 2022(KRB24NEWS):
अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व में विद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं हुई ,जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें स्कूली नन्हे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस (राधा कृष्णा डेस ,) मटकी फोड़, मटकी डेकोरेशन, डांस,आदि मुख्य रहे।इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में खुशी एवं उत्साह का माहौल देखने को मिला। एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को स्कूल की ओर से उत्साहवर्धन हेतु इनाम वितरण किए गए। अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के एडविन सर गणेश जायसवाल के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को श्री कृष्ण जी के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक जन्माष्टमी है, जो पूरे भारत में व्यापक रूप से मनाया जाता है। भारत में, जन्माष्टमी – जिसे गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है – भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाती है।
और इस साल 19 अगस्त को मनाई जा रही हैं। सबसे प्रसिद्ध हिंदू देवताओं में से एक, कृष्ण को विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है।जन्माष्टमी वह शुभ दिन है जब भगवान श्री कृष्ण ने इस ग्रह पर जन्म लिया था। यह दिन भारत में अगस्त या सितंबर महीने में बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्योहार कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन मनाया जाता है।भगवान कृष्ण को भगवान विष्णु का सबसे शक्तिशाली अवतार माना जाता है। माना जाता है कि उनका जन्म 5,200 साल पहले मथुरा में हुआ था। और, इसीलिए मथुरा को कृष्णभूमि भी कहा जाता है।
जन्माष्टमी का त्योहार पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है। लोग इस त्योहार को कृष्ण जन्माष्टमी, श्री जयंती, गोकुलाष्टमी और श्रीकृष्ण जयंती जैसे अलग-अलग नामों से पुकारते हैं।इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजू अजय जायसवाल,पूर्व जनपद सदस्य कमला जायसवाल, व्यवस्थापक अमन पांडेय, श्वेता मिश्रा ,अल्का जायसवाल, , मुस्कान भवनानी, मंजू शुक्ला, वैशाली मिश्रा, दीप्ति खैरवार, शुभम पांडेय, आस्मिना परवीन , भगवती मानिकपुरी ,गीतिका वाड़वा,पूजा तिवारी ,नीतीश जायसवाल, ज्योति गोस्वामी, खुशी अग्रवाल , आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।




