Share this News
कोरबा पाली18अगस्त 2022(KRB24NEWS):

नगर पंचायत पाली एवं आसपास के क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और भक्ति भाव से मनाने की तैयारी की गई है। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम होंगे। नगर पंचायत पाली में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महामाया देवालय पाली से दोपहर 2:00 बजे श्री कृष्ण की टोली मटकी फोड़ने के लिए नगर के वार्डों में निकलेगी। नगर के भक्तों श्रद्धालुओं से अपने अपने घरों के सामने मटकी बांधकर भगवान श्री कृष्ण की टोली को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। वही पुराना ग्राम पंचायत स्थल पर पाली सेवा समिति के द्वारा मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें नगद राशि सहित अन्य आकर्षक इनाम रखे गए हैं। BEO कार्यालय के सामने स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में शाम 6:00 बजे से भजन कीर्तन पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा कई घरों में लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना होगी। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर